Vइंदौर। चंदन नगर में बदमाशों ने मोटर साइकिल की चाबी से एक युवक का पेट फाड़ दिया। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जाता है कि घायल युवक के साले से आरोपित का विवाद हो गया था। जब युवक ने वहां पहुंचकर आरोपित को चांटा मारा तो उसने बाइक की चाबी से हमला कर दिया। वह तब तक उसके पेट पर हमला करता रहा जब तक आंतें बाहर नहीं आ गईं।
पुलिस के अनुसार अजय पिता रमेश झारे (Ajay's father Ramesh Jhare) निवासी सी सेक्टर प्रजापत नगर की शिकायत पर मोनू जोशी पिता धनीराम जोशी (Monu Joshi's father Dhaniram Joshi) निवासी प्रजापत नगर के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।